Heart Problem: ये एक आदत 30 से कम उम्र वालों में हार्ट फेलियर का बढ़ा रही है खतरा, डॉक्टर ने किया सावधान

आज के जमाने में दिल की बात करना जितना रोमांटिक लगता है, इसका दूसरा पहलू उतना ही डराने वाला भी है। भारतीय आबादी में हाल के वर्षों में हृदय से संबंधित समस्याओं का खतरा तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। आए दिन अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के मामले आप भी खूब सुन देख रहे होंगे। ये अलार्मिंग भी है क्योंकि हाल के वर्षों में 20 से कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक और इससे मौत के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। अमर उजाला से बातचीत में हृदय रोग विशेषज्ञ बताते हैं, लाइफस्टाइल और खान पान में गड़बड़ी के साथ हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे की समस्या ने हृदय रोगों के खतरे को काफी बढ़ा दिया है। व्यायाम की कमी, ऑफिस में लंबे समय तक बैठकर काम करते रहने की आदत और ब्लड प्रेशर की शुरुआती स्थिति को अनदेखा करना जोखिमों को और भी बढ़ाता जा रहा है। इन सभी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ अलर्ट करते हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिमित्री यारानोव ने एक ऐसे कारण को लेकर सभी लोगों को सावधान किया है जो 30 से कम उम्र वालों में हृदय स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बनता जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Heart Problem: ये एक आदत 30 से कम उम्र वालों में हार्ट फेलियर का बढ़ा रही है खतरा, डॉक्टर ने किया सावधान #HealthFitness #National #HeartDiseaseCauses #HeartProblem #EnergyDrinkCauseHeartAttack #हृदयरोगोंकाखतरा #एनर्जीड्रिंक्सकेनुकसान #हार्टफेलियर #SubahSamachar