Siddharthnagar News: सौ साल बाद भी पूस की रात में रखवाली करने को मजबूर हैं हलकू और झबरा

सौ साल बाद भी पूस की रात में रखवाली करने को मजबूर हैं हलकू और झबरा आजादी के 75वें साल में भी ठंड की रात में किसान कर रहे खेतों की रखवाली कोई मचान बनाकर तो कोई रात में पहरा देकर छुट्टा पशुओं से बचा रहा है अपनी फसलसकारपार (सिद्धार्थनगर)। प्रेमचंद की कहानी पूस की रात के पात्रों हलकू और झबरा से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे। प्रेमचंद ने इस कहानी की रचना 1921 में की थी जिसका प्रकाशन 1931 में किया गया। प्रेमचंद द्वारा कहानी की रचना के सौ से भी अधिक वर्ष बीत गए, लेकिन हलकू और झबरा की स्थिति आज भी वही है। आजादी के 75वें वर्ष में भी क्षेत्र के किसान फसलों की रखवाली के लिए सर्द रातें मचानों पर बिताने को मजबूर हैं।जिले में छुट्टा पशु किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। रात में आंख झपकते ही फसल को खा जा रहे हैं, लेकिन इन्हें पकड़कर गोशाला भेजने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र के सिसहनिया एवं मटियरिया गांव के सिवान में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा पशु घूम रहे हैं जो हजारों एकड़ गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसानों की हालत खराब है। सर्द रातों में फसल की रखवाली कर किसानों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। छुट्टा पशु फसल बर्बाद करने के साथ-साथ खेतों में रखवाली करने वाले किसानों पर हमला भी कर रहे दे हैं। जिससे कई किसान चोटिल भी हो चुके हैं। इसी कारण किसान अपनी फसल की रखवाली करने में भी पशुओं से डरने लगे हैं। ठंड से बचाव के लिए किसान मचान और पॉलिथीन की कुरिया डालकर रखवाली कर रहे हैं। एक साथ कई किसान समूह बनाकर पशुओं को भागने के लिए निकलते हैं, जिससे उनकर पर हमला न कर दें। इस कड़ाके की ठंड में रात में ठिठुर कर रखवाली करनी पड़ रही है। क्षेत्र के किसानों का कहना है की बाढ़ से हम लोगों के धान का फसल नष्ट होने के साथ अब छुट्टा पशुओं से गेहूं की फसल पर भी संकट मंडराने लगा है। क्षेत्र के गिरजा पति, मातादीन, कृष्ण नाथ, अमरनाथ मिश्र, राजाराम मौर्य आदि किसानों ने प्रशासन से पशुओं को गोशाला भेजवाने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ खेसरहा चंद्रभान उपाध्याय ने बताया कॉऊ कैचर मंगवाने की बात की गई है। इसके मिलते ही जल्द ही पशुओं को पकड़ कर गोशाला भेजा जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: सौ साल बाद भी पूस की रात में रखवाली करने को मजबूर हैं हलकू और झबरा #EvenAfterAHundredYears #'HalkuAndJhabra'AreForcedToGuardInTheNightOfPus #SubahSamachar