Health Alert: किचन में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें कहीं आपको न बना दें कैंसर का मरीज? हो जाइए सावधान

रसोईघरों को किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, यहीं से हमें भोजन के रूप में जीवित रहने के लिए आवश्यक ऊर्जा मिलती है। कई रिपोर्ट्स कहते रहे हैं कि भारतीय किचन प्राकृतिक उपचार का घरेलू केंद्र रहा है, क्योंकि इसमें मौजूद मसाले और खान-पान की चीजों में अद्भुत गुण होते हैं जो आपको गंभीर बीमारियों से बचाए रखने में मददगार हो सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि यही किचन समय के साथ कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का घर भी बनाता जा रहा है कुछ अध्ययनों में स्वास्थ्य विशेषज्ञ सावधान करते हैं कि हमारी किचन में कई ऐसी चीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिनका अधिक इस्तेमाल कैंसर के जोखिमों को बढ़ा सकता है। अगर आपकी किचन में भी ऐसी चीजें हैं और आप भी इनका लगातार इस्तेमला करते रहे हैं तो सावधान हो जाइए, कहीं आप भी कैंसर का शिकार न हो जाएं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: किचन में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें कहीं आपको न बना दें कैंसर का मरीज? हो जाइए सावधान #HealthFitness #National #CancerPrecautionTips #NonstickPanAndCancer #PlasticAndCancer #कैंसरकाखतरा #नॉनस्टिकबर्तन #कैंसर #SubahSamachar