जानना जरूरी: केवल चीनी ही नहीं, ज्यादा नमक खाना भी डायबिटीज रोगियों के लिए खतनाक, क्या हैं इसके नुकसान?

डायबिटीज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसका जोखिम सभी उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। ब्लड शुगर बढ़े रहने वाली इस बीमारी पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए या फिर इसका इलाज न हो पाए तो इसके कारण शरीर के कई अंगों पर नकारात्मक असर हो सकता है। डायबिटीज से बचे रहने या फिर ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए सभी लोगों को चीनी वाली चीजें कम खाने की सलाह दी जाती है। पर क्या आप जानते हैं कि शुगर के मरीजों के लिए चीनी अकेला दुश्मन नहीं है, चीनी की ही तरह अगर आप डायबिटीज में ज्यादा नमक खाते हैं तो इसके कारण भी सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है। डायबिटीज में ज्यादा नमक खाने से क्या दिक्कतें होती हैं, आइए समझते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जानना जरूरी: केवल चीनी ही नहीं, ज्यादा नमक खाना भी डायबिटीज रोगियों के लिए खतनाक, क्या हैं इसके नुकसान? #HealthFitness #National #ExcessSaltDangersForDiabetes #SugarAndSaltDangersForDiabetes #TooMuchSaltSideEffects #WhySaltIsBadForHealth #डायबिटीजमेंज्यादानमकखानेकेनुकसान #SubahSamachar