Una News: चयनित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए कवायद तेज
ऊना। जिले में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। इस कड़ी में बीते दिनों में स्टेशन स्थापित करने वाली निजी कंपनी से जिले का दौरा किया था। इस दौरे के बाद एचआरटीसी की तरफ से आगामी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने भी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जिले में काफी समय से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया लंबित चल रही थी। अब इस प्रक्रिया में निगम ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले में ग्रीन हिमाचल के सपने को साकार करने के लिए एचआरटीसी ने प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस कड़ी में जिले के बस स्टैंडाें को चयनित किया गया। इन अड्डों का संबंधित कंपनी ने बीते दिनों दौरा भी किया था।इसके बाद अब आगामी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिले में आईएसबीटी ऊना में दो स्टेशन स्थापित होंगे, इसका लोड 630 केवीए होगा। इसी तरह एचआरटीसी वर्कशाप रामपुर में तीन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। लोड 1000 केवीए होगा। बस अड्डा दुलैहड़ में दो ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। इस पर 400 केवीए लोड होगा। इसी तरह बस अड्डा अंब में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित होगा। इसके लिए 250 केवीए लोड की आवश्यकता होगी। बस अड्डा संतोषगढ़ में एक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित होगा। 250 केवी लोड की जरूरत है। इसे लेकर विद्युत बोर्ड को भी प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।डीडीएम ऊना ई. सुरेश धीमान ने कहा कि ऊना के बस अड्डों में जल्द ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसे लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:25 IST
Una News: चयनित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए कवायद तेज #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar