कामयाबी: वैज्ञानिकों ने खोजा एक ऐसा आई ड्रॉप, हमेशा के लिए हट जाएगा नजर का चश्मा और बढ़ेगी रोशनी
End Of Reading Glasses:गड़बड़ लाइफस्टाइल और आहार में पौष्टिकता की कमी ने हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, आंखों की सेहत पर भी इसका असर देखा जा रहा है। इसके अलावामोबाइल-लैपटॉप की स्क्रीन से लगातार चिपके रहना, घंटों तक टीवी देखते रहना, बाहर खेलने की बजाय घर में बैठे रहना और धूप की कमी, ये सभी स्थितियां मिलकर हमारी आंखों को कमजोर बना रही हैं। लिहाजा, जहां पहले 40-45 की उम्र में नजदीक या दूर देखने में परेशानी आती थी, वहीं अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी नजर का चश्मा लग रहा है। पार्क में खेलते बच्चों से लेकर क्लास में बैठे युवाओं तक, हर तीसरे-चौथे इंसान की आंखों पर चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस नजर आ ही जाता है। सवाल ये उठता है कि आखिर आंखों की ये बढ़ती दिक्कतें अचानक इतनी आम क्यों हो गईं क्या अभी भी कुछ उपाय करके हम इनसे छुटकारा पा सकते हैं जवाब है- शायद हां, वो भी बहुत जल्द। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसेआई ड्रॉप की खोज कर ली है जिसकी मदद से आपकेनजर के चश्मेकी जरूरत हमेशा के लिए खत्म होने वाली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 12:48 IST
कामयाबी: वैज्ञानिकों ने खोजा एक ऐसा आई ड्रॉप, हमेशा के लिए हट जाएगा नजर का चश्मा और बढ़ेगी रोशनी #HealthFitness #National #EyeDropsToReduceGlassesUse #VisionImprovement #EyeDropsForBetterVision #PresbyopiaTreatment #आंखोंकीरोशनीकैसेबढ़ाएं #आईड्रॉपसेचश्माहटाएं #चश्माहटानेकातरीका #आईड्रॉप #SubahSamachar