Etah News: स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका, पारंपरिक रूप से हुआ विवाह

स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका, पारंपरिक रूप से हुआ विवाहअवागढ़। प्यार कोई देश-दुनिया की सरहदें नहीं रोक पातीं। स्वीडन से चलकर एक युवती शुक्रवार को कस्बे में पहुंची। यहां के रहने वाले युवक से उसका दस साल से फेसबुक पर प्यार चल रहा था। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ पारंपरिक रूप से विवाह किया।कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उनके पुत्र पवन बीटेक कर देहरादून में नौकरी करने लगे। फेसबुक के जरिए स्वीडन की क्रिस्टन लिवर्ट उनके संपर्क में आईं। दोनों की फेसबुक मित्रता कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गई। दोनों की फोन कॉल और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होने लगी। करीब एक साल पहले क्रिस्टन आगरा में आई, जहां जाकर पवन उससे मिले। दोनों ने प्यार की निशान ताजमहल को साथ में देखा।इसके साथ ही शादी करने का फैसला भी कर लिया। पवन ने बताया कि मेरे और क्रिस्टन के परिवार वालों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है। सभी की सहमति से शादी हो रही है। वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई हुई थीं। हल्दी, मंडल आदि का कार्यक्रम शाम तक कर लिया गया। क्रिस्टन फ्लाइट से पहले आगरा पहुंचे। देरशाम अवागढ़ में आ गई। यहां जलेसर रोड स्थित प्रेमादेवी स्कूल में दोनों का विवाह कार्यक्रम कराया गया। पिता गीतम सिंह ने बताया कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है। हम पूरी तरह से इस शादी से सहमत हैं। उधर, विदेश से आई दुल्हन की खबर पूरे कस्बे में फैल गई। दुल्हन और अनोखी शादी को देखने के लिए तमाम लोग वहां पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका, पारंपरिक रूप से हुआ विवाह # #EtahNews #Love #FacebookGirlfriendArrivedFromSweden #GotMarriedTraditionally #SubahSamachar