Family Road Trip: बच्चों से बुजुर्गों तक, सबके लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप
Road Trip With Family: फरवरी के हल्के सर्द मौसम में लोग घूमने जाना पसंद करते हैं। भीड़ और शोर से दूर रोजमर्रा की भागदौड़ से आराम पाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ ट्रिप की योजना बनाते हैं। हालांकि अगर अचानक ऐसे किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो रोड ट्रिप सबसे बेहतरीन होती है। सबसे पहली बात है कि रोड ट्रिप के लिए पहले से रिजर्वेशन या छुट्टियां प्लान करने की जरूरत नहीं। बस जब मौका मिला, गाड़ी उठाई और चल दिए सैर पर। दूसरी बात,परिवार के साथ रोड ट्रिप सिर्फ सफर नहीं, यादों के बागीचे से गुजरने जैसा होता है।गाड़ी में साथ बैठकर गाने, रास्ते के ढाबे, बच्चों की हंसी और बुज़ुर्गों की बातें यही सुखद यात्रा अनुभव होता ह। भारत में कुछ रोड ट्रिप रूट ऐसे हैं, जो सुरक्षित भी हैं, खूबसूरत भी और परिवार के लिए एकदम परफेक्ट भी हैं। इस लेख में परिवार संग रोड ट्रिप रूट्स के कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं। हालांकि अगर रोड ट्रिप को सुरक्षित और मजेदार बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे, गाड़ी की सर्विस पहले करा लें। बच्चों के लिए स्नैक्स और गेम रखें। हर दो-तीन घंटे में ब्रेक लेंय़ मौसम और सड़क की स्थिति ज़रूर चेक करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:35 IST
Family Road Trip: बच्चों से बुजुर्गों तक, सबके लिए बेस्ट हैं ये रोड ट्रिप #Travel #National #RoadTrip #FamilyRoadTrip #BestRoutes #SubahSamachar
