Chandigarh: पंजाबी अदाकार जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास में उमड़े प्रशंसक, बिलख पड़े पुराने दोस्त

पंजाबी एक्टर डॉ. जसविंदर भल्ला के अंतिम अरदास चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के गुरुद्वारा साहिब में हुई। इसमें बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। उस दौरान सबकी आंखें नम थी। कई लोग रोते भी रहे। भल्ला के कॉलेज के साथी मनमोहन ग्रेवाल अपनी बात कहते हुए रो पड़े। भल्ला की बेटी भी अपने पिता को याद कर बोलती हुई कई बार भावुक हुई।गुरप्रीत घुग्घी ने कहा कि जसविंदर भल्ला इंडस्ट्री का बड़ा सितारा था, जो अब अंबर का सितारा बन गया।भल्ला के बेटे ने कहा कि आज मेरे पास कहने को शब्द नहीं है। आज आप सब बड़ी गिनती में आए, आपका जितना प्यार मिला है, इससे कह सकते हैं कि मेरे पिता क्या कमाकर गए हैं। भल्ला के कॉलेज के अमेरिका से आए दोस्त मनमोहन ग्रेवाल भी कॉलेज के दिनों को याद कर रो पड़े।अंतिम अरदास में बालमुकुंद शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल, गुगु गिल, मोहम्मद सादिक, नरेश कथूरिया, बीएन शर्मा, बिन्नू ढिल्लों, अमृत पाल सिंह, गुरमीत सजा, गुरप्रीत घुग्घी, डॉ. रंजीत शर्मा, विनोद शर्मा, अमृतपाल सिंह बिल्ला, नरिंदर नीना, सुखबीर पल कौर, हरकीरत पल सिंह, शमशेर सिंह संधू, गुरभजन गिल, बी बी शर्मा, शिविंदर माहल, परमिंदर सिंह पल्लू, गुरलेज अख्तर, हरजीत हरमन, राजबीर जवंदा, जाली, रविंदर ग्रेवाल, हरबी संगा, सीमा कौशल, दर्शन औलख, जतिंदर सिंह जीतू, सिमरन सहजपाल, जगतार जग्गा, नवजोत मंडेर, नगिंदर गखड़, पम्मी बाई, संतोष मल्होत्रा, पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh: पंजाबी अदाकार जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास में उमड़े प्रशंसक, बिलख पड़े पुराने दोस्त #CityStates #Chandigarh #LastPrayerOfJaswinderBhalla #JaswinderBhallaDeath #SubahSamachar