120 Bahadur Teaser: स्वर कोकिला की जयंती पर फरहान का फैंस को तोहफा, टीजर में सुनाई दी लता मंगेशकर की आवाज

अभिनेता फरहान अख्तरअपनी आगामी फिल्म '120' बहादुर को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने आज 28 सितंबर को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। इतना ही नहीं, फिल्म का दूसरा टीजर भी जारी किया है। आज लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी भी है। फिल्म के दूसरे टीजर के बैकग्राउंड में स्वर कोकिला के लोकप्रिय देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को सुना जा सकता है। फरहान ने लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है और इस अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 14:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




120 Bahadur Teaser: स्वर कोकिला की जयंती पर फरहान का फैंस को तोहफा, टीजर में सुनाई दी लता मंगेशकर की आवाज #Bollywood #National #120BahadurTeaser #FarhanAkhtar #SubahSamachar