Jabalpur News: बेटे के सामने पिता की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
जबलपुर के गढ़ा थानान्तर्गत तीन आरोपियों ने चाकू से हमला कर बेटे के सामने पिता की हत्या कर दी। आरोपियों ने बेटे व दुकान में कार्यरत दो कर्मचारियों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। दो आरोपी फरार हैं और उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। ये भी पढ़ें-कंबल में लिपटा मिला खून से सना शव, पत्थर पटककर हत्या की आशंका, संदिग्ध लोगों को पुलिस ने उठाया गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा के अनुसार इंदिरा मोहल्ला गुप्तेश्व निवासी मोनू चक्रवर्ती (45) सुविधा मार्केट कोल माइंस चौपाटी में चायनीज का ठेला लगाता था। उसके ठेके के बाजू में बेटे नितिन चक्रवर्ती भी चाट-फुलकी की दुकान लगाता था। रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अमन चक्रवर्ती, तासू यादव और रोहित झारिया ने आकर उसके ठेके के सामने मोटर साइकिल खड़ी कर दी। इसके बाद तीन मोनू चक्रवर्ती के साथ गाली-गलौज करने लगे। बेटे ने विरोध किया तो तीन उसके साथ मारपीट करने लगे और चाकू से हमला में हमला कर दिया। पिता ने बीच बचाव करने आये तो तीन ने उन पर चाकू के हमला कर दिया। चाकू के बाद से पिता को सीने के बाईं तरफ, पेट, कमर व चेहरे में चोटें आई थीं। बेटे तथा दुकान के कर्मचारी गोलू केवट तथा सूरज केवट के साथ मारपीट कर आरोपी युवक फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद मोनू चक्रवर्ती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी रोहित झारिया को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी फरार हैं और उसकी तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:52 IST
Jabalpur News: बेटे के सामने पिता की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar
