Hisar:बेटी के अपहरण की सूचना पर दौड़े पिता, संदिग्ध कार को रुकवाने की कोशिश, चालक ने कुचला; उपचार के दौरान मौत
हांसी के गांव सैनीपुरा में शनिवार दोपहर करीब दो बजे बेटी के अपहरण की सूचना पर उसे ढूंढ़ने निकले पिता ने संदिग्ध कार को रुकवाने की कोशिश की तो चालक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी मिली की मृतक की बेटी ने हिसार में प्रेम विवाह कर लिया है। कार चालक ने भी पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है। देर रात तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से केस दर्ज नहीं किया गया था। सिसाय पुल पुलिस चौकी प्रभारी रविकांत ने बताया कि मृतक की पहचान सैनीपुरा निवासी सुरेश के रूप में हुई है। उनके दामाद संदीप ने बताया कि उनकी साली का दोपहर करीब 12 बजे अपहरण होने की जानकारी मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर भी पहुंची। करीब दो बजे सुरेश को सूचना मिली की उनकी बेटी को जो व्यक्ति अपहरण कर ले गए थे, वे सफेद रंग की कार में हैं। इस पर सुरेश व परिवार के सदस्य रोड पर पहुंचे। इसी दौरान तेज गति से आती सफेद कार दिखी। सुरेश ने शक के आधार पर उसे रुकवाने का प्रयास किया। आरोप है कि चालक ने कार नहीं रोकी और सीधे सुरेश को टक्कर मार दी। इससे उनके कूल्हे व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें लगी। गंभीर हालत में उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हिसार रेफर कर दिया। लेकिन परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए। आरोप है कि वहां शाम करीब पांच बजे चिकित्सक आए। तब तक सुरेश की तबीयत और बिगड़ गई। परिजन उन्हें हिसार से अन्यत्र ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस टीमों ने भी ढूंढा चौकी प्रभारी ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद सुरेश की बेटी को ढूंढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उससे संपर्क हुआ तो पता लगा कि हिसार में किसी युवक से विवाह कर लिया है। इससे संबंधित प्रमाण पत्र भी पुलिस के सामने पेश किए। हालांकि परिजनों का कहना है उन्हें पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं जिस कार चालक ने सुरेश को टक्कर मारी थी, उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि हादसे के समय उसकी कार का शीशा तोड़ा गया। चौकी प्रभारी रविकांत ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सुरेश की सड़क हादसे में मौत हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करेंगे। लड़की का पता लग गया है, उसने प्रेम विवाह किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 08:16 IST
Hisar:बेटी के अपहरण की सूचना पर दौड़े पिता, संदिग्ध कार को रुकवाने की कोशिश, चालक ने कुचला; उपचार के दौरान मौत #Crime #Hisar #Haryana #SubahSamachar
