Bareilly News: रामगंगानगर के भूमिगत केबल में फॉल्ट, तीन घंटे ठप रही दो सेक्टर की बिजली

सेक्टर एक व सात के 1300 उपभोक्ता परेशान, अन्य जगह भी रहा संकट बरेली। रामगंगानगर आवासीय योजना में भूमिगत केबल में फाॅल्ट होने के चलते शुक्रवार को सेक्टर एक व सात के 1300 उपभोक्ता यानी करीब 6500 लोग बिजली के लिए परेशान हुए। शहर के अन्य हिस्सों में भी लोकल फॉल्ट मुसीबत बने रहे। बृहस्पतिवार को शाम करीब 4:15 बजे रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर सात में भूमिगत केबल में अचानक फाॅल्ट हो गया। इससे सेक्टर एक के 700 व सेक्टर सात के 600 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली चली गई। सूचना पर पहुंची बिजली निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद फॉल्ट को खोजकर उसे सही किया। फेस न आने के साथ ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की शिकायतें हरुनगला उपकेंद्र से पोषित सुरेश शर्मा नगर, फाईक एन्क्लेव, डोहरा रोड, गोल्डन ग्रीन पार्क, जगतपुर उपकेंद्र से पोषित चक महमूद, कुतुबखाना उपकेंद्र से पोषित शाहबाद, कोहाड़ापीर उपकेंद्र से पोषित गुलाबनगर में एक फेस ना आने की शिकायतें दर्ज हुईं। रोहिली टोला, जागृति नगर, आशुतोष सिटी में भी यही समस्या रही। किला द्वितीय, मढ़ीनाथ, सुभाषनगर, लोहिया विहार, सीबीगंज उपकेंद्रों से पोषित इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। घेर जाफर खां, सूफी टोला, परवाना नगर, जखीरा, कटघर इलाकों में लो वोल्टेज की सबसे अधिक समस्या बनी रही। संवादयहां आज रहेगा संकट बिजली निगम की ओर से जारी हुई सूचना के तहत शाहदाना उपकेंद्र के मठ की चौकी व शास्त्रीनगर फीडर पर आरडीएसएस के तहत बंच केबल डालने का काम किया जाएगा। इस दौरान नरकुलागंज, गंगापुर, आलमगिरीगंज, मजदूरों का अड्डा, गंगापुर क्षेत्र में सुबह 10 बजे सेे तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण व आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: रामगंगानगर के भूमिगत केबल में फॉल्ट, तीन घंटे ठप रही दो सेक्टर की बिजली #FaultInUndergroundCableOfRamganganagar #PowerSupplyOfTwoSectorsRemainedSuspendedForThreeHours #SubahSamachar