Noida News: युवक के साथ मारपीट कर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
दादरी।छोलस गांव से अपने साथ शादी में ले जाने के बाद युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के भाई ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक कैलाश नाथ ने बताया कि छोलस गांव में विशाल परिवार के साथ रहते हैं। उनका छोटा भाई विवेक को गांव का ही नितिन अपने साथ 17 नवंबर को शादी के लिए कहकर साथ लेकर गया था। बुलंदशहर के अगौता स्थित सैनी फार्म हाउस के पास विवेक के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना परिजन को दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां से बेहोशी की हालत में घायल को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल विवेक की रीढ़ की हड्डी टूटने की बात बताई। जिसका ऑपरेशन कर दिया गया है। घायल के भाई ने गांव के ही नितिन के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:28 IST
Noida News: युवक के साथ मारपीट कर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज #Sgdf #SubahSamachar
