कन्या भ्रूण हत्या अज्ञानता की वजह से पनप रहा : सुनीता

जींद। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा जिला कमेटी जींद ने मजदूर भवन में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता सेमिनार का आयोजन जिला प्रधान नीलम की अध्यक्षता में किया गया। संचालन राजबाला ने किया। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की राज्य अध्यक्ष सुनीता ने कहा कि समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या की गंभीर समस्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अभिशाप है जो लिंग भेदभाव और अज्ञानता की वजह से पनप रहा है। सेमिनार के माध्यम से हम समाज को इस अमानवीय प्रथा के दुष्परिणाम, कानूनी प्रावधान और लिंग समानता के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। यह आयोजन विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी समुदायों में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने पर था। सुनीता ने कहा कि पूरे हरियाणा में एक से 26 सितंबर तक कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन जागरूकता जत्था चलेगा। इसका कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली करके समापन किया जाएगा। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान नीलम ने कहा कि राज्य स्तरीय जत्था 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच जींद जिला में रहेगा, जिसकी पीएचसी, सीएचसी व गांवों में कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर कपूर सिंह, कॉमरेड रमेश चंद्र, संजीव ढांडा, कमलेश, नूतन, कोशिगन, सोहनदास, आजाद पांचाल, राजकुमार श्योकंद, राजबाला, मंजू, मोनिका, मुकेश, सुमन, रामरती, राजकुमारी, रोशनी, रानी, कविता और मीना भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



कन्या भ्रूण हत्या अज्ञानता की वजह से पनप रहा : सुनीता #News #SubahSamachar