Noida News: विवाहिता के साथ मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के नहर बाईपास स्थित आनंद विहार कॉलोनी में विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट का मामला सामने आया है। कॉलोनी निवासी साहिबा ने दो साल पहले आरिफ के साथ कोर्ट मैरिज की। परिजनों ने उसके बाद सामान्य शादी भी करवा दी। शादी के बाद से ही विवाहिता का पति आरिफ, ससुर सिराजुद्दीन तथा सांस ननद प्रताड़ित करते हैं। जब विवाहित विरोध करती है तो उसके साथ अभद्र भाषा एवं मारपीट की जाती है। 24 नवंबर को दोपहर के समय वह घर पर काम कर रही थी। तभी पति ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। महिला ने पति, ससुर, सास, नंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:38 IST
Noida News: विवाहिता के साथ मारपीट, चार के खिलाफ केस दर्ज #Sdfg #SubahSamachar
