Kangra News: टियाला निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान और कांग्रेस के महासचिव में मारपीट
रैहन (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र जवाली के तहत ग्राम पंचायत सिद्धपुर-घाड़ में एक वट वृक्ष के साथ टियाला निर्माण को लेकर विवाद पैदा हो गया। मामले में पूर्व प्रधान और युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आमने-सामने आ गए हैं। यहां तक की मारपीट भी हुई है।पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि जिस तरह से टियाले का निर्माण किया जा रहा है, उससे सदियों पुराना वट वृक्ष सूख सकता है, जबकि मौजूदा पंचायत प्रधान और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुरक्षा दीवार लगाने से लोगों को काफी सुविधा होगी और इस पर 200 गांववासियों की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है।बता दें कि विधायक निधि से दो लाख रुपये की राशि से यह कार्य शुरू किया गया था। जब पूर्व प्रधान ने वन विभाग के रेंज अधिकारी जवाली से शिकायत की और कार्य को रोकने की मांग की। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर शुक्रवार को पूर्व प्रधान अपने पति के साथ कार्य स्थल पर आए और पंचायत को कार्य रोकने को कहा। साथ ही वन विभाग की एनओसी दिखाने को कहा, लेकिन जब पंचायत एनओसी नहीं दिखा पाई तो इस दौरान उनकी कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ बहसबाजी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस थाना जवाली में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करवा लिया है और उनके बयान कलमबद्ध किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 18:53 IST
Kangra News: टियाला निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान और कांग्रेस के महासचिव में मारपीट #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar