Almora News: चौबटिया सैन्य अधिकारी आवासीय परिसर में भीषण आग, 25 कमरे राख

रानीखेत (अल्मोड़ा)। चौबटिया छावनी स्थित सेना के आवासीय परिसर की ऑफिसर्स कॉलोनी में शनिवार रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 25 कमरे जल गए। दमकल टीम को आग पर काबू पाने में 11 घंटे लग गए। अल्मोड़ा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।शनिवार रात करीब सवा नौ बजे चौबटिया आर्मी कैंपस की ऑफिसर्स कॉलोनी में आग भड़क गई। सूचना के बाद रानीखेत लालकुर्ती से दकमल और कोतवाली से उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग लगने से अफसर कॉलोनी में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से जान बचाकर बाहर भागे।फायर और पुलिस के जवानों को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर स्टेशन अल्मोड़ा से भी दमकल की टीम मौके पर बुलानी पड़ी। आग को बुझाने में सेना के अधिकारियों और जवानों की भी मदद ली गई। रातभर भीषण आग पर काबू पाने के लिए लोग जुटे रहे। 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। भीषण अग्निकांड में भारी नुकसान की आशंका है। इस बाबत सेना के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।दमकल विभाग के प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता किया जा रहा है। नुकसान का भी आकलन चल रहा है। शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को भी एक फायर टेंडर मौके पर तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, हेड कांस्टेबल पारस पाल, हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र देवली, चालक गोविंद सिंह, होमगार्ड मनोज, फायर स्टेशन रानीखेत की टीम में एलएफएम महिपाल सिंह, अनुज शर्मा, एफएम, चांद थापा, कासिम अली, चंदन राव, चालक उत्तम सिंह, चालक राजकुमार, चालक ईश्वर सिंह, फायर स्टेशन अल्मोड़ा से टीम में एलएफएम किशन सिंह आदि आग बुझाने में जुटे रहे।बीते वर्षों में क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं25 सितंबर 2021 को मीना बाजार में छह दुकानें जल गई थीं।19 दिसंबर 2022 को गांधी चौक के पास एसबीआई बैंक के नीचे एक रेस्टोरेंट आग की भेंट चढ़ गया।26 दिसंबर 2022 को राय स्टेट में पंक्चर जोड़ने की दुकान जल गई थी।23 अक्तूबर 2022 को रानीखेत कैंट के निकट किल घर में एक जनरल स्टोर जल गया। चौबटिया के सैन्य ब्रिगेड में लगी आग। संवाद- फोटो : RANIKHET

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fire Crime



Almora News: चौबटिया सैन्य अधिकारी आवासीय परिसर में भीषण आग, 25 कमरे राख #Fire #Crime #SubahSamachar