Kangra News: हार्डवेयर स्टोर में लगी आग, पेंट सहित अन्य सामान जलकर राख
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। देहरा क्षेत्र के धवाला चौक पर मंगलवार शाम एक हार्डवेयर स्टोर में आग लग गई। इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना करीब सवा सात बजे की है। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के साथ स्थित गोदाम में रखा पेंट, प्लाईवुड और अन्य सामान जलकर राख हो गया।रसूही निवासी निखिल ने बताया कि वह शाम को दुकान पर ही मौजूद थे। इस दौरान अचानक गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। देहरा से पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती तौर पर शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। धवाला चौक पर हार्डवेयर स्टोर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी। -स्रोत : जागरूक पाठक
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 21:29 IST
Kangra News: हार्डवेयर स्टोर में लगी आग, पेंट सहित अन्य सामान जलकर राख #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar