Aligarh News: किसान के घेर में लगी आग, छप्पर में बंधे चार पशु जिंदा जले
अलीगढ़ के अकराबाद थाना अंतर्गत एक गांव में मंगलवार की देर शाम एक किसान के घेर में अचानक आग लग गई। जिससे छप्पर में बंधे चार पशु जिंदा जल गए। पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। गांव दुम्हेरा निवासी पुष्पेंद्र पुत्र नेमपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शाम सात बजे ठंड के कारण अपने पशुओं को घेर में बांध कर घर चले गए थे। अचानक कुछ देर बाद ही घेर में आग लग गई। जिससे छप्पर में बंधी तीन गाय व एक भैंस की आग की चपेट में आ गईं, जिससे मौके पर ही पशुओं की मौत हो गई। आग की सूचना पर सीओ अभय कुमार पांडेय व पनैठी चौकी इंचार्ज अंशुल शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित किसान से मामले की जानकारी ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 21:47 IST
Aligarh News: किसान के घेर में लगी आग, छप्पर में बंधे चार पशु जिंदा जले #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #AligarhPolice #AligarhCrimeNews #AnimalsDeadInAligarh #SubahSamachar