देवदूत बने फायरकर्मी: चौथी मंजिल के फ्लैट में भीषण आग, दो धमाके...थर्राई इमारत, ऐसे बचाया परिवार; तस्वीरें
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी में रविवार शाम चार बजे त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल के फ्लैट में दीये की लाै से आग लग गई। फ्लैट में मौजूद प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी, बेटा और बेटी आग की लपटों के बीच फंस गए। धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने खिड़की से शोर मचाया। सूचना पर 15 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांचवीं मंजिल की छत रस्सी डालकर फ्लैट की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आग बुझाकर तीनों लोगों को सकुशल बचा लिया। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 401 में प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल, उनकी पत्नी रंजना अग्रवाल (64), बेटा रजत (33) और बेटी मुस्कान (27) रहते हैं। राजीव अग्रवाल काम से गए थे। फ्लैट में पत्नी और बच्चे थे। बेटे रजत ने बताया कि ड्राइंग रूम के पास बने मंदिर में दीया जल रहा था। शाम करीब 4 बजे मंदिर से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देखकर घबरा गए और शोर मचा दिया। आवाज सुनकर कमरे में सो रहीं मां आई बहन भी आ गईं। इतनी देर में आग की लपटें दरवाजे तक पहुंच गईं। दरवाजा अंदर से बंद था। इस कारण कोई भी बाहर नहीं निकल सका। कमरों में धुआं भरने की वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 10:16 IST
देवदूत बने फायरकर्मी: चौथी मंजिल के फ्लैट में भीषण आग, दो धमाके...थर्राई इमारत, ऐसे बचाया परिवार; तस्वीरें #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraFireIncident #WindowRescue #High-riseFireAgra #TriveniCrystalApartment #FirefightersBravery #DiyaCausedFire #HariparvatPolice #आगराआगहादसा #विजयनगरकॉलोनी #त्रिवेणीक्रिस्टलअपार्टमेंट #SubahSamachar
