Meerut Crime News: सुशांत सिटी में छात्रों के बीच विवाद, चली आधा दर्जन गोलियां, दहशत का माहौल
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के सुशांत सिटी सेक्टर-3 में शुक्रवार देर रात छात्रों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, किराए के फ्लैट में रहने वाले कुछ छात्रों के बीच मार्केट में सामान खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के युवकों में जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने बाहर से अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद विरोधी पक्ष पर आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी गई। यह भी पढ़ें:Meerut Crime News:'ऑपरेश शस्त्र' के तहत मुठभेड़ में दबोचे तीन हथियार तस्कर, दो के पैरों में लगी गोली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 12:02 IST
Meerut Crime News: सुशांत सिटी में छात्रों के बीच विवाद, चली आधा दर्जन गोलियां, दहशत का माहौल #CityStates #Meerut #सुशांतसिटीफायरिंग #मेरठगोलीकांड #परतापुरथानाक्षेत्रविवाद #MeerutFiringNews #SushantCityStudentsClash #MeerutCrimeNews #ParatpurPoliceAction #SubahSamachar