UP: बेटों ने ठुकराया... दवा के लिए न दिए पैसे, 72 साल की बीवी ने थामा हाथ; नौ KM तैरकर भी बचा न सकी पति की जान

यूपी के मैनपुरी जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां जवान बेटों की उपेक्षा और असहनीय उत्पीड़न से हारकर फिरोजाबाद के 75 वर्षीय बुजुर्ग रामलड़ते ने शुक्रवार सुबह मैनपुरी आकर घिरोर पुल से इटावा ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। पति को रोकने पीछे आ रही 72 वर्षीय बुजुर्ग ने भी पति की जान बचाने को नहर में छलांग लगी दी। नौ किलोमीटर तक पति का हाथ थाम कर बाहर निकालने की कोशिश में तैरती रही। मगर, नियति को कुछ और ही मंजूर था। बुजुर्ग का असाधारण संघर्ष पति की जान तो नहीं बचा सका। मगर, उसके अदम्य साहस ने असीम प्रेम की दास्तान लिख दी। फिरोजाबाद के बुजुर्ग ने इटावा ब्रांच नहर में कूदकर दी जान दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव जवापुर नहर पुल के पास ग्रामीणों ने नहर से महिला को निकाला। पूछने पर 72 वर्षीय श्रीदेवी ने बताया कि वह फिरोजाबाद के जलेसर रोड झलकारी नगर की रहने वाली हैं। उनके पति 75 वर्षीय रामलड़ते की नहर में डूबने से मौत हुई है। रोते हुए श्रीदेवी ने बताया कि बेटे-बहुओं से परेशान होकर पति शुक्रवार सुबह गुस्से में घर से निकल आए थे। वह जान देने की बात कह रहे थे। इस वजह से वह भी उनके पीछे चल दी। घिरोर पुल के पास पहुंच कर पति नहर में कूदने के लिए पुल पर चढ़ने लगे, उनको रोकने के लिए हाथ पकड़ लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बेटों ने ठुकराया... दवा के लिए न दिए पैसे, 72 साल की बीवी ने थामा हाथ; नौ KM तैरकर भी बचा न सकी पति की जान #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #MainpuriSuicide #SubahSamachar