Bareilly News: प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तय
बरेली। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तरीय ट्रायल में बरेली के 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस ट्रायल में बरेली के साथ-साथ पीलीभीत और शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें कुल 19 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसमें पीलीभीत के छह व शाहजहांपुर के एक खिलाड़ी का चयन किया गयायह ट्रायल मंडल स्तरीय चयन समिति की देखरेख में आयोजित किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों के खेल कौशल, फिटनेस और टीम के साथ तालमेल का गहन मूल्यांकन किया गया। इस ट्रायल के आधार पर मुख्य टीम और आरक्षित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें मुख्य टीम में ध्रुव सिंह, आयुष, अब्दुल सारिफ खान, लविश कुमार, अनघ सिंह, तन्मय सिंह नेगी, उत्कर्ष गंगवार, रचित सिंह राजपूत, मानस गुप्ता का चयन किया गया है। वहीं इसके साथ ही आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर पुष्पक यादव, ऋषि, नमन यादव को चुना गया है। चयनित खिलाड़ी 31 अगस्त से सात सितंबर तक पीलीभीत में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बरेली मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता इन युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा मंच है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं, जो अगर तालमेल बनाकर खेलें तो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 03:13 IST
Bareilly News: प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तय #FixedForStateLevelSub-juniorFootballCompetition #SubahSamachar