Train: कोहरे ने धीमी की रेलवे की रफ्तार, पैसेंजर ही नहीं...एक्सप्रेस और सुपरफास्ट सहित 25 ट्रेनें लेट
शीतलहर व कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। यात्रियों को घंटों स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ रहा है। ठंड व शीतलहर से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। कैंट स्टेशन होकर चलने वाली पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट सहित 25 ट्रेनें बृहस्पतिवार को 1 से 6 घंटे तक लेट रहीं। सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, अवध एक्सप्रेस 4 घंटे और स्वराज एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है। निर्धारित समय पर सुपरफास्ट ट्रेनें भी नहीं चल पा रहीं। नंदा देवी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही। रेल प्रशासन कोहरे में ट्रेनों के संचालन के लिए वैकल्पिक इंतजाम नहीं कर सका। फॉग डिवाइस से लेकर अन्य उपकरण फेल हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण प्रतीक्षालय भी खचाखच भरे हैं। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफार्म पर ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:07 IST
Train: कोहरे ने धीमी की रेलवे की रफ्तार, पैसेंजर ही नहीं...एक्सप्रेस और सुपरफास्ट सहित 25 ट्रेनें लेट #CityStates #Agra #UttarPradesh #Train #Railway #Fog #SachkhandExpress #JammuTawi-puneExpress #AmritsarExpress #AwadhExpress #ट्रेन #रेलवे #कोहरा #SubahSamachar