Panipat News: शहर और गांव में होगी फॉगिंग, एलाइजा जांच के रेट तय
- डेंगू और मलेरिया फैलने से रोकने के लिए प्रशासन सख्त, डीसी ने बैठक में दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। प्रशासन डेंगू और मलेरिया रोकने के लिए एक्शन में आ गया है। शहर से गांवों तक में प्रभावी तरीके से फॉगिंग की जाएगी। इसके साथ निजी लैब में भी एलाइजा की जांच के रेट तय कर दिए हैं। यहां 600 रुपये में जांच कराई जा सकेगी। इसके साथ जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने इसके लिए मंगलवार को जिला सचिवालय में मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक में समीक्षा की। इसके साथ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण सिर्फ सरकार की नहीं हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जहां भी पानी ठहरता है, वहां मच्छरों का पनपना निश्चित है। ऐसे में हमें घर-घर जाकर जागरूकता फैलानी होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे सतर्कता के साथ काम करें। हर वार्ड, हर गली में फॉगिंग और निरीक्षण अनिवार्य किया जाए। डॉ. दहिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी भी मकान या संस्थान में लार्वा पाया जाता है तो तुरंत चालान और जुर्माना किया जाए।सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध है। उनका लक्ष्य हर बुखार की जांच करना और हर मरीज को समय पर इलाज देना है। स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की मुफ्त जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। निजी लैब में भी (एलाइजा) बेस टेस्ट की कीमत 600 रुपये तय की है। लोगों से अपील है कि बुखार होने पर स्वयं इलाज न करें। केवल प्रशिक्षित चिकित्सक की सलाह लें। इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन, सीएमओ डॉ. विजय मलिक, डीईओ राकेश बूरा, डॉ. केतन भारद्वाज व डॉ. ललित वर्मा मौजूद रहे।बीमारी के ये लक्षणडेंगू में अचानक तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकत्ते भूख न लगना, उल्टी, कमजोरी प्रमुख लक्षण हैं। इसमें ठंड लगकर तेज बुखार आता है। पसीना आकर बुखार उतरना, सिर दर्द, शरीर में दर्द और उल्टी और हर बुखार मलेरिया हो सकता है। चिकनगुनिया में तेज बुखार के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, भूख कम लगना, जी मिचलाना प्रमुख है। हर रविवार को ड्राई डे मनाएंहर रविवार को ड्राई डे मनाएं। इसमें कूलर, गमले, बर्तन आदि को खाली कर सुखाएं। छतों, छज्जों और आसपास पानी जमा न होने दें। पानी जमा करने वाले गड्ढों को मिट्टी से भरें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर की खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:50 IST
Panipat News: शहर और गांव में होगी फॉगिंग, एलाइजा जांच के रेट तय #FoggingWillBeDoneInCitiesAndVillages #RatesForELISATestingWillBeFixed. #SubahSamachar