Noida News: दुर्गविजय का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल रेसलिंग गेम्स में चयन

70 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन, चंडीगढ़ में दिखाएंगे दमखमसंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। सौहरखा कुश्ती अखाड़े के पहलवान दुर्गविजय यादव का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल रेसलिंग गेम्स के लिए हुआ है। उन्होंने कानपुर स्थित सीएसजेएम विश्वविद्यालय में हुए चयन ट्रायल में 70 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।दुर्गविजय ने चारों राउंड में बेहतरीन जीत दर्ज की। पहली कुश्ती में इटावा के हर्ष पहलवान को 9-0, दूसरी में अयोध्या के आयुष पहलवान को 4-3, तीसरी में वाराणसी के जितेंद्र यादव को 7-4 और चौथी में हरियाणा के अंश पहलवान को 3-1 से हराया। अब वे पांच से नौ जनवरी 2026 तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनआईएस कोच इंद्रजीत पहलवान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे दुर्गविजय मूल रूप से आजमगढ़ जिले के विजयीपुर गांव के निवासी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर रवि यादव, लोकेश शर्मा, जतन यादव, अंकित पहलवान, संकित यादव, टाइगर पहलवान और मनोज शर्मा सहित कई लोगों ने बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दुर्गविजय का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल रेसलिंग गेम्स में चयन #DurgvijaySelectedForAllIndiaUniversityNationalWrestlingGames #SubahSamachar