फुटबाल : नीतू के गोल से बाल विद्या मंदिर की टीम विजयी
मुरादाबाद। अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित अंडर-17 महिला फुटबाल लीग में मंगलवार को एक ही मैच खेला गया। एमपीएस स्कूल के मैदान पर आशीष बाल विद्या मंदिर और नजराना गर्ल्स कॉलेज की भिड़ंत हुई। इसमें नीतू के एकमात्र गोल की बदौलत आशीष बाल विद्या मंदिर की टीम ने विजय हासिल की। जिला फुटबाल एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित इस लीग में मंगलवार को दूसरा मुकाबला मेथोडिस्ट व सावित्री बाई फुले कॉलेज के बीच होना था। मेथोडिस्ट कॉलेज की टीम के मैदान पर न पहुंचने के कारण मैच नहीं हो सका। आशीष बाल विद्या मंदिर और नजराना कॉलेज के मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने पूरे जोश से एक-दूसरे पर आक्रमण किए। कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। रोजे में खेल रही नजराना कॉलेज की इलमा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन गेंद को गोल पोस्ट तक नहीं पहुंचा सकीं। दूसरे हाफ में आशीष बाल विद्या मंदिर टीम की फारवर्ड खिलाड़ी नीतू को सफलता मिली। नजराना कॉलेज की रक्षा पंक्ति को छकाकर उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाया। इस तरह टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। अंत तक स्कोर यही बना रहा और आशीष बाल विद्या मंदिर की टीम की जीत हुई। मेथोडिस्ट टीम के न पहुंचने के कारण सावित्री बाई फुले कॉलेज की टीम को वाक ओवर दिया गया। निर्णायक मंडल में माधुरी देवी, मो. फरमान, औरंगजेब आलम, सरताज मुमताज रहे। इस मौके पर एमपीएस के प्रधानाचार्य मो. शकील, सुशील सिंह, उस्मान खान, आमिर मिर्जा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
फुटबाल : नीतू के गोल से बाल विद्या मंदिर की टीम विजयी #Football:BalVidyaMandirTeamWinsDueToNeetu'sGoal #SubahSamachar