फुटबॉल : काशी की टीम ने 90 मिनट में 7 मौके गंवाए, कोलकाता ने 1-0 से हराया; पढ़ें खेल की अन्य खबरें
Football Matches Today :राष्ट्रीय अंडर -17 एलिट यूथ फुटबॉल लीग के तीसरे दिन शुक्रवार को कड़े मुकाबले में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब कोलकाता टीम 1-0 गोल से मेजबान इंटर काशी की टीम को मात देकर अगले चक्र में पहुंच गई। बनारस डीजल रेल इंजन कारखाना (बरेका) के इंटर कॉलेज के फुटबॉल मैदान में इंटर काशी के खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया। 11वें मिनट में गोल करने के आसान मौके को कोलकाता के गोलकीपर शरीफ खान ने बचा लिया। 32वें मिनट में राइट पोजीशन से खेल रहे शिवम कुमार ने कृष्णा को शानदार पास दिया, आसान मौका मिलने के बाद भी गोल करने में नाकाम रहे। पहले हाफ में दोनों टीम गोल रहित बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में वाराणसी के गोलकीपर सत्यम यादव ने शानदार बचाव कर इंटर काशी का हौसला बढ़ाया। 56वें मिनट में शिवम कुमार ने मोहम्मद जैद खान के साथ आपसी तालमेल के सहारे एक बार फिर कोलकाता के हाफ एरिया में हलचल पैदा की, लेकिन कोलकाता की मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपर शरीफ के बचाव की बदौलत इंटर काशी गोल करने में नाकाम रही। 59वें मिनट में कोलकाता के रोशन कुमार ने एकल प्रयास से शानदार गोल कर अपनी टीम को एक जीरो से आगे कर दिया। लंबी सीटी बजने तक यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब कोलकाता ने इंटर काशी को 1- 0 से पराजित किया। रमेश कुमार जैसल, संजय पटेल, अतुल कुमार, मेहरुद्दीन खान निर्णायक रहें। मुख्य अतिथि आरपीएफ के आईजी नुरुलखुदा ने उत्साह बढ़ाया। अगला मैच सिगरा स्टेडियम मैदान में 30 को एसकेएम स्पोर्ट्स पश्चिम बंगाल बनाम इंटर काशी होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:45 IST
फुटबॉल : काशी की टीम ने 90 मिनट में 7 मौके गंवाए, कोलकाता ने 1-0 से हराया; पढ़ें खेल की अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #FootballMatchesToday #Cricket #Handball #SubahSamachar