Mandi News: बागस्याड़ में आज से खुलेगी वन विभाग की चौकी

अवैध कटान और तस्करी पर लगाया जाएगा अंकुशसंवाद न्यूज एजेंसीथुनाग (मंडी)। सराज विधानसभा क्षेत्र के जंगलों में अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए वन विभाग ने बगस्याड़ में स्थायी चेकपोस्ट बनाने का फैसला किया है। इस चेकपोस्ट का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा। बगस्याड़ में जंजैहली रेंनगलू और शिकारी की तरफ आने वाली सड़कों को जोड़ने वाले स्थान पर यह चौकी स्थापित की जा रही है। वन विभाग के अनुसार इस साल क्षेत्र में अब तक 21 वाहनों को पकड़ा गया है। इमारती लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए हैं। पहले कांढ़ा में एक चेकपोस्ट थी जिसे हटा दिया था। अब बगस्याड़ में नई स्थायी चौकी से हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच होगी।वन विभाग के डीएफओ नाचन एसएस कश्यप ने बताया कि स्थायी चेकपोस्ट लगाने का प्रस्ताव शासन से मंजूर हो चुका है। यहां तीन कर्मचारियों की तैनाती रहेगी जो हर संदिग्ध वाहन की तलाशी लेंगे। कहा कि यह चेकपोस्ट अवैध लकड़ी की तस्करी और जंगल कटान रोकने में बहुत कारगर साबित होगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बागस्याड़ में आज से खुलेगी वन विभाग की चौकी #ForestDepartmentPostWillOpenInBagasyadFromToday #SubahSamachar