Una News: खड्ड में चार दिवसीय फुटबाल स्पर्धा का आगाज

ऊना। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को खड्ड में चार दिवसीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ किया। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के माध्यम से प्रदेश में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हिमाचल में ऊना जिला के खड्ड गांव ने फुटबाल खेल के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश फुटबाल संघ को अपनी ओर से 51000 रुपये देने की भी घोषणा की।बाबा भरथरी फुटबाल प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष नवीन दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता 26 से 29 जनवरी तक होगी। इसमें 16 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपये, उपविजेता को 35000 रैर तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 5100 दिए जाएंगे। इस मौके पर आयोजक कमेटी के उपाध्यक्ष केवल कृष्ण, महासचिव संदीप दत्ता, कोषाध्यक्ष विशाल अग्निहोत्री, प्रमुख सलाहकार व पूर्व प्रधान खड्ड पूनम दत्ता, सलाहकार अश्विनी दत्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव अमित गोगी मौजूद रहे। ----उप मुख्यमंत्री ने सुनी जनसमस्याएंऊना। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को घालूवाल स्थित विश्राम गृह में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। कहा कि सरकार प्रदेशवासियों की समस्याओं को घर द्वार पर ही हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बारे में प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अपनी समस्या के संबंध में कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: खड्ड में चार दिवसीय फुटबाल स्पर्धा का आगाज #UnaNews #SubahSamachar