बर्बरता... हिमाचल प्रदेश के मंडी के रियूर गांव में चार लावारिस बैल खाई में फेंके, बचाव में कूद पड़ा पूरा गांव
रियूर गांव में शरारती तत्वों ने बर्बरता की हद को पार कर दिया। बड़ी बेरहमी से यहां चार लावारिस बैलों को खाई में धकेल दिया गया। तड़पते बैलों की दर्द भरी पुकार ग्रामीणों को खाई की ओर खींच लाई। कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बैलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों ने एक बैल की हालत को चिंताजनक बताया है। उपमंडल धर्मपुर के रियूर गांव में शरारती तत्वों की ओर से लावारिस बैलों को खाई में धकेल दिए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि खाई में गिरे बैलों को निकालने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। समाजसेवी कश्मीर सिंह, संजय कुमार, अमर चंद, विजय कुमार और राम चंद ने कहा कि यह सिर्फ शरारत नहीं, बल्कि बर्बरता है। उनके अनुसार एक बैल की हालत बेहद नाजुक है और वह उठने की स्थिति में भी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार लावारिस पशुओं के प्रबंध की मांग उठाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आज एक निर्दोष बैल मौत से जूझ रहा है, कल को ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। ग्रामीण दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना अत्यंत गंभीर है और किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पशुओं के साथ की गई यह क्रूरता मानवता के विरुद्ध है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - जोगिंद्र पटियाल, एसडीएम धर्मपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:14 IST
बर्बरता... हिमाचल प्रदेश के मंडी के रियूर गांव में चार लावारिस बैल खाई में फेंके, बचाव में कूद पड़ा पूरा गांव #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #RiyurVillageBullsThrownInDitch #MandiStrayBullsKhudCruelty #DharampurMandiAnimalCrueltyBulls #RiyurMandi4BullsThrownInGorge #HimachalAnimalCrueltyRiyur #MandiHimachalBullsRescueVillage #SubahSamachar
