नीट परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में कारगर होगी निशुल्क कोचिंग : सुरेश

जाहू (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में बुधवार को नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओं और टेस्ट सीरीज का विधायक सुरेश कुमार ने शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन मेधावी विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है, जो आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण कोचिंग सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। निशुल्क कोचिंग और टेस्ट सीरीज के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को कुल चार टेस्ट देने का अवसर मिलेगा। यह निशुल्क कोचिंग और टेस्ट सीरीज छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने और उनकी कमजोरियों को सुधारने में मदद करेगी। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 16 विद्यालयों के कुल 149 विद्यार्थियों ने अपना पहला टेस्ट दिया। इनमें से 6 विद्यालयों के 71 छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में सामूहिक परीक्षा दी। कोचिंग कक्षाओं में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक टेस्ट के बाद विद्यार्थियों को विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट दी जाएगी, जिससे वे अपनी कमजोरियों को पहचान सकें और उन्हें सुधारने पर काम कर सकें। छात्रों को प्रश्न हल करने की रणनीत, निगेटिव मार्किंग से बचने के तरीके और समय प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। शिक्षक और विशेषज्ञ छात्रों की प्रगति का विश्लेषण करेंगे और उन्हें आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहायता प्रदान करेंगे। इस अवसर पर भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा, बीपीईओ अनिल डोगरा, जाहू स्कूल प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नीट परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में कारगर होगी निशुल्क कोचिंग : सुरेश #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar