Health Tips: बार-बार पेशाब आना हो सकता है इन बीमारियों का शुरुआती संकेत, कहीं आपको भी तो नहीं दिखते ये लक्षण

Causes of Frequent Urination:अगर आपको सामान्य से ज्यादा बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है, खासकर रात के समय, तो इसे अक्सर लोग पानी ज्यादा पीने या उम्र बढ़ने का सामान्य लक्षण मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन विशेषज्ञ के मुताबिक यह आदत कई गंभीर बीमारियों का शुरुआती चेतावनी संकेत हो सकती है। बार-बार पेशाब आना, जिसे चिकित्सा भाषा में 'पॉलियूरिया' कहा जाता है, तब होता है जब किडनी सामान्य से ज्यादा यूरिन का उत्पादन करती है। यह शरीर की एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया हो सकती है जब आपके सेहत में कुछ गड़बड़ हो। इस समस्या को लंबे समय तक टालना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह आपके शरीर में कुछ अंतर्निहित बीमारी का शुरूआती संकेत भी हो सकता है। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप इसके पीछे के संभावित कारणों को जानें और समय पर सही कदम उठाएं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि बार-बार पेशाब आने के पीछे कौन सी चार प्रमुख बीमारियों हो सकती हैं और उनके क्या लक्षण होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: बार-बार पेशाब आना हो सकता है इन बीमारियों का शुरुआती संकेत, कहीं आपको भी तो नहीं दिखते ये लक्षण #HealthFitness #National #CausesOfFrequentUrination #FrequentUrinationAtNight #SymptomsOfPolyuria #FrequentUrinationIsASignOfDiabetes #SymptomsOfUrinaryTractInfection #WhyDoesUrinationOccurFrequently #SymptomsOfProstateEnlargement #FrequentUrinationAndKidney #SubahSamachar