Agra: त्योहार पर सक्रिय मिलावटखोर...600 किलो रंगीन पापड़ और 41 किलो खटाई जब्त; जांच के लिए भेजे 16 नमूने
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने खंदौली स्थित आदर्श फूड्स प्रोडक्ट्स में छापा मारा। मिलावट की आशंका पर मैदा के 600 किलो रंगीन पापड़ जब्त किए। दाऊजी रोड स्थित मां कैला देवी ट्रेडर्स पर 41 किलो खटाई जब्त की गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आदर्श फूड्स प्रोडक्ट्स में होली के लिए पापड़ बनाए जा रहे थे। इसमें सिंथेटिक रंग मिलाने की आशंका है। जब्त पापड़ की कीमत करीब 24 हजार रुपये है। मां कैला देवी ट्रेडर्स में मिलावट की आशंका पर जब्त खटाई की कीमत करीब 3280 रुपये है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि टीम ने गुझिया, बर्फी, डोडा बर्फी, मैदा, नारियल बूरा, आलू चिप्स, पापड़, पनीर, मिश्रित दूध, कचरी, काजू, उड़द की दाल समेत 16 नमूने लैब भेजे हैं। जांच में फेल मिलने पर केस दर्ज कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 22:17 IST
Agra: त्योहार पर सक्रिय मिलावटखोर...600 किलो रंगीन पापड़ और 41 किलो खटाई जब्त; जांच के लिए भेजे 16 नमूने #CityStates #Agra #SubahSamachar