UP: एफएसडीए की टीम का खोआ मंडी में छापा...मच गई अफरातफरी, डलिया छोड़कर भागे विक्रेता

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बालूगंज स्थित खोआ मंडी में छापा मारा। टीम को देख मिलावटखोर खोआ से भरी डलिया छोड़कर भाग गए। ये घटिया प्रतीत होने पर दो क्विंटल खोआ नष्ट करा दिया है। जांच के लिए 5 नमूने भी लिए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के चलते खाद्य सामग्री की जांच के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसमें सुबह छह खाद्य निरीक्षकों की टीम ने बालूगंज स्थित खोआ मंडी में छापा मारा। टीम को देखकर कई विक्रेता अपनी डलिया छोड़कर भाग गए। आधा घंटे तक इंतजार करने पर भी विक्रेता नहीं आए। इस पर इनके खोआ की प्रारंभिक जांच की तो इसमें मिलावट की आशंका थी। घटिया भी प्रतीत हो रहा था। ऐसे में डलिया में भरा दो क्विंटल खोआ को नष्ट करा दिया है। इसकी कीमत 48 हजार रुपये है। जांच को दो नमूने भी लिए हैं। खोआ मंडी से ही टीम ने बृथला निवासी श्यामवीर सिंह और राजाखेड़ा के वीपी सिंह और रामनारायण की डलिया से खोआ का एक-एक नमूना लिया है। मिलावट की आशंका पर टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत: (18001805533)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra Fsda



UP: एफएसडीए की टीम का खोआ मंडी में छापा...मच गई अफरातफरी, डलिया छोड़कर भागे विक्रेता #CityStates #Agra #Fsda #SubahSamachar