Gallantry Awards 2026: शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र,सोफिया कुरैशी को मिलेगा ये बड़ा सम्मान
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या परवीरता पुरस्कार (Gallantry Awards 2026) के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। इसी के साथ सेना के तीन जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा।ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा था, उन्हें भारत के सर्वोच्च शांतिकाल का वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 09:13 IST
Gallantry Awards 2026: शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र,सोफिया कुरैशी को मिलेगा ये बड़ा सम्मान #IndiaNews #National #GallantryAwards2026 #ShubhanshuShukla #AshokaChakra #NaibSubedarDoleshwarSubba #MajorArshdeepSingh #KirtiChakra #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #SubahSamachar
