Intrinsic capacity Test: वैज्ञानिकों ने खोजा लाइफ-कैलकुलेटर टेस्ट, पता कर सकेंगे कितने साल और जिएंगे आप?
Lifespan Predictor Test:भविष्य देखने की चाहत कभी न कभी आपके दिल में भी जरूर आई होगी। ये बातें भले ही आपने किसी के साथ साझा न की हों, पर दिल में ये जानने की इच्छा जरूर होगी कि अभी आपकी कितनी उम्र शेष है इस विषय पर कई साइंस फिक्शन फिल्में भी बन चुकी हैं, जिसमें मशीनों के जरिए लोगों को अंदाजा लगाते हुए देखा होगा कि उनकी कितना उम्र बाकी है अगर आज के समय में आपसे कहा जाए कि ऐसा वास्तव में भी हो सकता है, तो क्या आप इसपर भरोसा करेंगे ये बातें आपको फिल्मी और कल्पनाओं वाली लग सकती हैं, पर यूएस और फ्रेंच वैज्ञानिकों ने एक ऐसे गेम-चेंजिंग टेस्ट की खोज करने का दावा किया है जो जीवनकाल की भविष्यवाणी कर सकता है। मतलब, इस टेस्ट की मदद से आप जान सकते हैं कि अभी आपकी जिंदगी कितनी शेष है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 12:51 IST
Intrinsic capacity Test: वैज्ञानिकों ने खोजा लाइफ-कैलकुलेटर टेस्ट, पता कर सकेंगे कितने साल और जिएंगे आप? #HealthFitness #International #National #BloodTestForLifeExpectancy #TestToPredictLifespan #IntrinsicCapacityTest #LongevityTest #SubahSamachar