Raipur News: खेत से जाली तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तिल्दा पुलिस ने चार आरोपी दबोचे
रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत से जाली तार चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वही जाली तार थी जिसे किसान ने अपने नीलगिरी के पौधों की सुरक्षा के लिए लगाया था। चोरी गए तार और घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। ग्राम सरोरा निवासी गजाधर साहू ने पुलिस को बताया कि उसने करीब एक साल पहले अपने खेत में नीलगिरी के पौधे लगाए थे। उनकी सुरक्षा के लिए चार बंडल लोहे की जाली तार खरीदी और खेत के चारों ओर लगाई। 28 अगस्त 2025 को खेत में निरीक्षण करने पहुंचे तो दो बंडल जाली तार गायब मिले। प्रार्थी ने तुरंत थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ईश्वर रात्रे उर्फ तोतरा (24), भगवती चेलक उर्फ राजू (39), गोपी बघेल (30), और शिवकुमार टंडन उर्फ धन्नू (32) सभी निवासी ग्राम सरोरा को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए तार आरोपियों ने पास के तालाब में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रायडर, क्रमांक CG 04 PH 9601, कीमत लगभग 70 हजार रुपए) भी जब्त कर ली गई। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:32 IST
Raipur News: खेत से जाली तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तिल्दा पुलिस ने चार आरोपी दबोचे #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Raipurcrime #Chhattisgarhpolice #Raipurnews #Crimeupdate #Raipurupdate #Crimereport #Raipurtoday #Policeaction #SubahSamachar