Chamba News: मंदिर के निकट कूड़े को लगा दी आग, धुएं से श्रद्धालु हुए परेशान

नगर परिषद चंबा बनी मूकदर्शक, तीन सप्ताह से लगातार जारी है क्रमसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। नगर परिषद चंबा के हरदासपुरा वार्ड स्थित शनिदेव मंदिर के समीप खुले में कूड़े को आग लगाई जा रही है। शनिवार को भी दोपहर करीब 2:00 बजे तक कूड़ा जलता रहा। इस कारण मंदिर पहुंचे श्रद्धालु चारों ओर फैले धुएं के कारण परेशान हुए। एक सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर खुलेआम कूड़ा जलाया गया था। हालांकि अभी तक आग लगाने वालों का खुलासा नहीं हो पाया है। अब फिर उसी जगह पर कूड़ा आग के हवाले किया गया है। इस मामले में नगर परिषद मौन है। दरअसल, शनिवार को शनि देव मंदिर में ज्येष्ठ शनिवार के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन चारों ओर फैले धुएं के बीच उन्हें दर्शन करने पड़े। स्थानीय निवासी सुशील कुमार, जय राम, ईश्वर सिंह, राज कुमार, विवेक कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, शम्मी कुमार, अरुण कुमार, करण कुमार, विपिन कुमार, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार और सुनील कुमार का कहना है कि नगर परिषद की ओर से कूड़ा डोर-टू-डोर एकत्रीकरण योजना शुरू की है, लेकिन जगह-जगह कूड़े को आग लगाने के मामले सामने आ रहे हैं। कूड़े से उठने वाला धुआं लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने नगर परिषद चंबा से मांग की है कि कूड़ा हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी स्थापित किए जाएं।इनसेटजल्द इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे और कूड़े को खुलेआम आग लगाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। -नीलम नैयर, अध्यक्ष नगर परिषद चंबा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: मंदिर के निकट कूड़े को लगा दी आग, धुएं से श्रद्धालु हुए परेशान #GarbageNearTheTempleWasSetOnFire #CausingSmokeToDisturbDevotees. #SubahSamachar