Kangra News: धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर में पाइपलाइन से होगी गैस की आपूर्ति
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के ज्वालाजी, कांगड़ा, पालमपुर और धर्मशाला शहरों में घरों तक पीएनजी पहुंचाने की तैयारी है। पीएनजी का नेटवर्क होने से लोगों को रसोई गैस के लिए सिलिंडर मंगवाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि घर के मुहाने तक ही यह पाइप लाइन होगी, जिससे घरों में गैस उपलब्ध हो सकेगा।ज्वालाजी, कांगड़ा, पालमपुर और धर्मशाला शहरों में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क को स्थापित करने की संभावनाओं की जांच के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग को दिए गए हैं। इस विषय पर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने की। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग और नगर निकायों के अधिकारियों के साथ थिंक गैस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एडीसी विनय कुमार ने बैठक में बताया कि देहरा में सिटी गैस नेटवर्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और अन्य शहरों में इसका विस्तार करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएनजी एलपीजी की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है। इसकी आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से होती है, जिससे लगातार और निर्बाध रूप से गैस उपलब्ध रहती है। इसका इस्तेमाल करने पर उतना ही भुगतान करना होगा है, जितना गैस का इस्तेमाल किया गया है। इससे घरेलू बचत की चिंताएं कम होती हैं। यह हवा से हल्की होती है, इसलिए किसी भी रिसाव की स्थिति में यह तुरंत हवा में मिल जाएगी और वाष्पित हो जाएगी। एडीसी कहा कि यह अन्य गैसों की तुलना में अपेक्षाकृत कम जहरीली होती है। पीएनजी की आपूर्ति साल भर, 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहती है। पीएनजी के भंडारण की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पीएनजी की आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए होती है, इसलिए जब भी जरूरत होती है, तुरंत उपलब्ध हो जाती है। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम पालमपुर डॉ. आशीष शर्मा, एडीइ डीएमसी जोगिंदर सिंह, थिंक गैस से राजेश कुमार, एमसी देहरा अमित कुमार व एमसी ज्वालामुखी से सुद्दाम हुसैन उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 21:08 IST
Kangra News: धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर में पाइपलाइन से होगी गैस की आपूर्ति #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar