Gaurela Pendra Marwahi : खेलते-खेलते खेतों में जा पहुंचे बच्चे के लगा करंट, चली गई मासूम की जान
मरवाही थाना क्षेत्र के करगीकला में एक 6 साल का बच्चा खेतों को मवेशियों से बचाने के लिए लगाए गए झटका करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।फिलहाल मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना मरवाही थाना क्षेत्र के करगीकला ग्राम पंचायत की है जहां पर रहने वाले दिहाड़ी मजदूर ईट लेस सिंह का 6 साल का बच्चा गीत सिंह घर के पास खेल रहा था। उसी समय खेलते खेलते घर के पास स्थित एक खेत के पास निकल गया। जहां पर खेत मालिक ने खेतो में लगे फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए खेत के चारो ओर झटका तार (विद्युत करन्ट) लगा रखा था। बच्चा उसकी चपेट में आ गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 04:48 IST
Gaurela Pendra Marwahi : खेलते-खेलते खेतों में जा पहुंचे बच्चे के लगा करंट, चली गई मासूम की जान #CityStates #Raipur #Marwahi #Electrocution #SubahSamachar