Bareilly News: एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनीं गौरी, दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली। मिशन शक्ति फेज-पांच के तहत चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान में सोमवार को बारादरी थाने की प्रभारी 12वीं की छात्रा गौरी गुप्ता को बनाया गया। गौरी ने झगड़े के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया। वहीं चार अन्य पीड़ितों की शिकायतों पर चौकी प्रभारियों को जांच सौंपी। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और उनकी टीम ने इससे पहले विद्या वर्ल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया। छात्राओं को आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 आदि के बारे में बताया। विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा गौरी गुप्ता को थाने लाने के बाद इंस्पेक्टर की सीट पर बैठाया गया। गौरी गुप्ता के समक्ष संजय नगर निवासी किशन कुमार पेश हुए। उनकी तहरीर पर उन्हें पीटने की रिपोर्ट गौरी ने दर्ज कराकर उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। गौरी आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनीं गौरी, दर्ज कराई रिपोर्ट #GauriBecameTheStationIn-chargeForADayAndFiledAReport. #SubahSamachar