Noida News: जायंट स्टैलियंस की शानदार जीत
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रन भूमि वीकडे सीजन-21 मैच में जायंट स्टैलियंस ने वीकडे चैंपियंस को 47 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट स्टैलियंस ने 20 ओवर में 253 रन बनाए, जिसमें आशीष त्रिवेदी ने सिर्फ 52 गेंदों में 106 रन और आर. शर्मा ने 64 रन जोड़े। जवाब में वीकडे चैंपियंस टीम 206 रन पर सिमट गई। उनके लिए गौरव गुप्ता ने 76 रन बनाए। सिद्धार्थ और तरुण अग्रवाल ने जायंट स्टैलियंस की ओर से 2-2 विकेट लिए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीष त्रिवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:20 IST
Noida News: जायंट स्टैलियंस की शानदार जीत #GiantStallionsPullOffAStunningWin #SubahSamachar