Video: काली टी-शर्ट, जींस... बीच सड़क पर नशे में धुत्त युवती, चलना तो दूर खड़ी भी नहीं हो पाई; लग गई भीड़
पंजाब को नशामुक्त बनाने का सपना लेकर सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी के राज में भी नशे के हालात जैसे के तैसे ही है। एक तरफ पंजाब सरकार नशे के विरुद्ध युद्ध चला रही है और जमीनी स्तर पर हालात कुछ ओर ही है। अगर हालातों पर नजर मारी जाए तो आगे से बेहतर होने की बजाए लगातार खराब होते जा रहे है। पंजाब में रोजाना कोई न कोई नौजवान की मौत नशे की ओवरडोज से हो रही है। अब हालात इतने खराब हो चुके है कि पंजाब के नौजवानों के साथ साथ नौजवान युवतियां भी नशे की दल दल में फंसती जा रही है। लुधियाना में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें 23 से 24 साल की एक युवती सड़क के बीचों बीच नशे की हालत में झूलती नजर आ रही है। यह वीडियो कहीं ओर की नहीं बल्कि भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। किसी ने नशे में झूलती हुई युवती का छह मिनट से ऊपर का वीडियो बनाया है जिसमें युवती बेसुध सी हालत में है और खड़ी खड़ी लड़खड़ा रही है। उक्त वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस भी हरकत में आ गई। जिससे पुलिस पता लगाने में जुटी है कि युवती कौन है और उसने इतनी मात्रा में नशा कहां से लेकर उसका सेवन किया। वीडियो में नजर मारी जाए तो युवती पर नशे का इस कदर असर था कि उसकी आंखें तक नहीं खुल रही थी। वह सही ढंग से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। उसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी थी। पुलिस यह पता करना चाहती है कि उसने कौन सा नशा किया था और नशा कहां से खरीदा। वीडियो के मुताबिक युवती नशे में एक ही जगह पर अजीबोगरीब हरकतें कर रही है। वीडियो बनाने वाला युवक भी उससे बार बार कई सवाल पूछता है, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाती। इस दौरान युवती नीचे बैठने की कोशिश करती है लेकिन आधी झुकी रह जाती है। इस दौरान वहां से काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लोग भी पुलिस को बताने के बजाय तमाशबीन बनकर युवती की हरकतें देखते रहते हैं। दो साल पहले हुआ था महिला का वीडियो वायरल शुरुआती जांच में पता चला कि यह वीडियो 2 दिन पहले का है। बस स्टैंड के पास दुकानदारों ने बताया कि रात के समय यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं आम हैं। यह सब नशे की पूर्ति के लिए किया जाता है। दो साल पहले भी इसी जगह से एक महिला का नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस और स्थानीय विधायक गुरप्रीत गोगी खुद मौके पर पहुंचे थे। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी वहीं लुधियाना के एसीपी गुरइकबाल सिंह ने कहा कि शायद लड़की की तबीयत खराब थी, इस वजह से उसकी हालत ऐसी हो रखी थी। इस बारे में पुलिस चौकी कोचर मार्केट के इंचार्ज लखविंदर मसीह ने कहा कि इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करवाई जाएगी। बस स्टैंड चौकी के मुलाजिमों को भी कह दिया है कि वह इस तरह के लोगों से सख्ती से पेश आएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:22 IST
Video: काली टी-शर्ट, जींस... बीच सड़क पर नशे में धुत्त युवती, चलना तो दूर खड़ी भी नहीं हो पाई; लग गई भीड़ #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #GrilSwinging #Drugs #SubahSamachar