Health Alert: 80% लोग आंखों की इन दिक्कतों को कर देते हैं इग्नोर, हमेशा के लिए जा सकती है रोशनी

आंखों की बीमारियां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों में बढ़ती हुई देखी जा रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, लोगों का बढ़ता स्क्रीन टाइम, आहार में पोषक तत्वों की कमी के साथ शुगर-ब्लड प्रेशर कंट्रोल न रहने की स्थिति आंखों के लिए मुश्किलें बढ़ाती जा रही हैं। ग्लूकोमा मौजूदा समय में आंखों से जुड़ी एक गंभीर और तेजी से बढ़ती समस्या बनती जा रही है। यह बीमारी धीरे-धीरे आंखों की नसों को नुकसान पहुंचाती है। अगर समय रहते इसका पता न चले या इलाज न हो पाए तो इसके कारण आपको स्थाई रूप से अंधेपन तक का भी खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि ग्लूकोमा दुनिया में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। डॉक्टर कहते हैं, अक्सर लोग इस रोग के शुरुआती कुछ लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं। अगर आपको भी आंखों में कुछ समस्याएं हैं तो इसपर गंभीरता से ध्यान दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: 80% लोग आंखों की इन दिक्कतों को कर देते हैं इग्नोर, हमेशा के लिए जा सकती है रोशनी #HealthFitness #National #GlaucomaKyuHotaHai #GlaucomaDisease #EyeDiseases #GlaucomaSymptoms #SubahSamachar