GIS 2025: बुलेटप्रूफ, पावर स्टेरिंग और एयरकंडीशन, 15KG TNT विस्फोट का असर नहीं; बख्तरबंद एंटी माइंस ट्रक ऐसा

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में ऑटो एक्सपो में बख्तरबंद एंटी माइंस एमपीवी 6 एक्स6 का प्रदर्शित किया गया है। यह सेना के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है। पूरी तरह स्वदेशी बख्तरबंद एंटी माइंस वाहन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। यह गाड़ी नक्सलियों और आंतकवादियों से सेना के जवानों को सुरक्षित रखने में कारगर है। इसे सेना की आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड की व्हीकल फैक्टरी जबलपुर ने तैयार किया है। टायर पर गोली का असर नहीं फैक्टरी के जूनियर मैनेजर लवलेश शुक्ला ने अमर उजाला से खास बातचीत में बताया कि यह एक माइंस प्रोटेक्टेड व्हीकल है, जो सेना के जवानों को दुश्मनों के हमले से बचाता है। यह वाहन दुश्मन की गोलियों से भी बचने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से एयरकंडीशन है। इसमें 10 लोग बैठ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वाहन में विशेष प्रकार के टायर लगाए गए हैं, जो गोली लगने के बाद भी इसे चलने में सक्षम बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास और पावर स्टेरिंग सिस्टम के साथ-साथ कैमरे भी लगे हैं, जो इसके सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GIS 2025: बुलेटप्रूफ, पावर स्टेरिंग और एयरकंडीशन, 15KG TNT विस्फोट का असर नहीं; बख्तरबंद एंटी माइंस ट्रक ऐसा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar