Sonebhadra News: जीएम ने रेलवे दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनुपम शर्मा ने शुक्रवार की शाम गढ़वा रोड-रमना-सिंगरौली के बीच चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों कोदिशा निर्देश दिए। चोपन में आरपीएफ के बैरक का उद्घाटन किया।सबसे पहले उन्होंने गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर नव स्थापित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। चोपन स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के लिए बैरक एवं विस्तारित रनिंग रूम का उद्घाटन भी किया। इसके बाद महाप्रबंधक ने गढ़वा रोड-रमना-सिंगरौली दोहरीकरण कार्य का भी निरीक्षण लिया। उन्होंने रेलखंड पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया। साथ ही रेलवे ट्रैक, पुल-पुलियां आदि का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने रेलखंड पर पुल संख्या 173, 184, 289, 309 एवं 351 का गहन मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने महदेइया स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों की सुविधा के लिए रनिंग रूम का उद्घाटन भी किया एवं उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: जीएम ने रेलवे दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण #CivicAmenities #Rail #GMInspectedRailwayDoublingWork #SubahSamachar