Siddharthnagar News: बार भवन समेत शिक्षण संस्थानों में विद्या के देवी की अराधना की गई

बांसी। बार भवन में अधिवक्ताओं ने सोमवार को वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर रमेश चंद्र उपाध्याय, भृगु नारायन मिश्र, आदित्य प्रकाश त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर की। कवि सुशील सागर ने मां सरस्वती की वंदना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि ब्रह्मदेव शास्त्री ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। आलोक मिश्रा, शेषदत पांडे आदित्य प्रकाश त्रिपाठी आदि ने विचार व्यक्त किए।गोल्हौरा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के गोस्वामी तुलसीदास उत्तर माध्यमिक विद्यालय डड़वा घाट, सनराइज कोचिंग सेंटर गोल्हौरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठवा घाट में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ की गई। इस मौके पर प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, रमाकांत, रामशब्द, अखिलेश, शिवांगी, मनीषा, अनिल चौधरी, अमित पटेल, प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, बृजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दूधनाथ आदि मौजूद रहे। ---------------------------शैक्षणिक संस्थानों पर वसंत पंचमी की रही धूमउसका बाजार। क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार को वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। किसान इंटर काॅलेज में मां सरस्वती की पूजा के साथ पर्व मनाया गया और वसंत ऋतु का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने प्रकृति को प्रणाम करके नदी, वृक्ष से प्रेम, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर राम उजागिर पांडेय, सुनील पांडेय, राम पूजन वर्मा, सर्वेश उपाध्याय, विरेंद्र पांडेय, प्रभांजन सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, राजेश यादव, अविनाश वर्मा, विजय कुमार, आशीष मौर्या, राम दरस यादव, एचएन मिश्र, शैलेश दूबे, पवन कुमार, शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 03, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बार भवन समेत शिक्षण संस्थानों में विद्या के देवी की अराधना की गई #GoddessOfLearningWasWorshipedInEducationalInstitutionsIncludingBarBhawan. #SubahSamachar