आम आदमी को हाशिये पर धकेल रही सरकार : शिव शाह
परागपुर (कांगड़ा)। युवा विकास मंडल परागपुर के संयोजक शिव शाह ने प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों का मासिक वेतन और भत्ते 2.10 लाख रुपये से बढ़ाकर लगभग 3 लाख रुपये करने पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार केवल माननीयों के हितों की रक्षक है या उसे उस आम नागरिक की भी चिंता है, जिसकी मेहनत की कमाई से यह तिजोरियां भरती हैं। शिव शाह ने कहा कि यह विडंबना है कि आम आदमी की सेवा के नाम पर चुनी गई सरकार अब विशेष वर्ग का पोषण कर रही है। सरकार आम आदमी को हाशिये पर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि जहां हिमाचल का मेहनतकश व्यक्ति 15 से 25 हजार रुपये महीने में गुजारा करता है, वहीं विधायक 2.10 लाख रुपये को अपर्याप्त बताकर अपनी सैलरी 3 लाख करवा लेते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 15:49 IST
आम आदमी को हाशिये पर धकेल रही सरकार : शिव शाह #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar